एक बाइक पर तिलक समारोह से लौट रहे तीन दोस्तों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ हादसा
कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अवरही कृतपुरा निवासी प्रिंस सिंह (उम्र 27 वर्ष), गणेश सिंह (उम्र 25 वर्ष) तथा अशोक प्रसाद (उम्र 24 वर्ष) की हृदय विदारक मौत गन्ना लदी ट्रक में उनकी बाइक की टक्कर के चलते मौके पर ही हो गई। घटना रात्रि के करीब 12:30 बजे के आसपास घटित हुई।
तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे तथा अपने मित्र कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मेहड़ा गांव निवासी अरविंद सिंह के तिलक में शिरकत करके अपने गांव के लिए लौट रहे थे। मेहडा गांव के बाद सुधियानी गांव पार करने के बाद सखवापार गांव के सामने मुख्य सड़क पर यह घटना घटित हुई। घना कोहरा को इस घटना के घटित होने का मुख्य कारण माना जा रहा है। तीनों युवक के एक साथ मौत होने की सूचना पहुंचने से अवरही कृतपुरा गांव में मानों बज्रपात सा हो गया।
अलसुबह गांव के सैकड़ों लोग सहित तीनों युवक के हिंदू युवा वाहिनी संगठन से जुड़े होने के कारण संगठन के सैकड़ों गमगीनलोगों का कप्तानगंज सीएचसी पर जाम वाड़ा लग गया। वहां का माहौल बड़ा भी गमगीन था। एसडीएम अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के लोग आवश्यक कार्रवाई में जुटे थे।