कोरोना: गांव-गांव का घूम कर डीएम-एसी ने देखे क्‍वारंटीन के इंतजाम

कोरोना: गांव-गांव का घूम कर डीएम-एसी ने देखे क्‍वारंटीन के इंतजाम


महराजगंज में अब तक बाहर से आए 5164 लोगों को गांवों के विद्यालयों में बने क्वारंटीन वार्ड में रखा गया है। कई जगहों से शिकायतें मिल रही हैं कि क्वारंटीन से भी लोग निकल कर इधर-उधर टहल रहे हैं। नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इस पर बुधवार को डीएम डा. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान ने कई गांवों में अचानक पहुंचकर क्वारंटीन की व्यवस्था देखी। डीएम, एसपी परतावल के छातीराम गांव भी पहुंचे थे।


इन अफसरों ने कहा कि बाहर से आए सभी लोगों को 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा। कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता व एहतियात का पालन करना ही होगा। क्वारंटीन के लिए जिम्मेदार बनाए गए प्रधानों व सचिवों सहित संबंधित अफसरों से निगरानी बढ़ाने और किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना देने को कहा। कहा कि लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है।